IND vs ENG 3rd Test: रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में शतक लगाया. भारतीय कप्तान ने अपने टेस्ट करियर का 11वां शतक 157 गेंदों में पूरा करते हुए भारत की लड़खड़ाती पारी को संभाला.
इसके साथ ही हिटमैन ने पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी का टेस्ट में लगाए गए छक्कों (78) का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया. रोहित शर्मा भारत के लिए अब टेस्ट क्रिकेट में छक्कों के साथ दूसरे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए है. रोहित ने अपनी इस शतकीय पारी के दौरान 11 चौके और 2 छ्क्के लगाए.
इस मैच की बात करे तो भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था. हालांकि, भारत की शुरुआत काफी खराब रही और टीम इंडिया ने अपने 3 महत्वपूर्ण विकेट 33 रनों पर खो दिए थे. ऐसे में विजाग टेस्ट में चोट के कारण बाहर रहने वाले जडेजा और कप्तान रोहित ने चौथे विकेट के लिए (खबर लिखे जाने तक) नाबाद 157 रनों की पार्टनरशिप करते हुए न केवल भारतीय पारी को संभाला, बल्कि भारत का स्कोर 190 के पार भी पहुंचा दिया. वहीं, इंग्लैंड की तरफ से मार्क वुड ने 2 और टॉम हार्टले ने एक विकेट लिया.
IND vs ENG: सरफराज खान को मिली टेस्ट कैप, मैदान पर मौजूद पिता नहीं रोक पाए बहते आंसू