टीम इंडिया ने आखिरी ओवर तक गए रोमांचक मैच में न्यूजीलैंड को 12 रनों से हराकर वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. कीवी बल्लेबाज माइकल ब्रेसवेल की बैटिंग देखकर ऐसा लग रहा था कि वह टीम को जिता देंगे, लेकिन उन्हें आखिरी ओवर में शार्दुल ठाकुर ने आउट कर दिया और टीम को जीत दिला दी.
IND vs NZ: सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने रचा इतिहास, न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में जड़ा दोहरा शतक
इससे पहले टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए शुभमन गिल के जोरदार दोहरे शतक के दम पर 349 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया था. गिल के अलावा भारत का दूसरा बल्लेबाज फिफ्टी भी नहीं जड़ सका. 350 रनों के लक्ष्य के जवाब में कीवी टीम की शुरुआत खराब रही. टीम के विकेट लगातार गिरते रहे, लेकिन ब्रेसवेल ने एक छोर संभाले रखा.
उन्हें मिचेल सेंटनर का अच्छा साथ मिला. दोनों बल्लेबाजों ने सातवें विकेट के लिए 162 रन जोड़े. सेंटनर के आउट होते ही भारत को वापसी का मौका मिल गया और आखिर में कीवी टीम 337 रनों पर ऑलआउट हो गई. भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने सर्वाधिक चार विकेट झटके.