टीम इंडिया ने शनिवार को रायपुर के मैदान में कीवी टीम को आठ विकेट से हराकर वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. रायपुर में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
उनके इस फैसले को गेंदबाजों ने सही साबित किया, जहां पूरी कीवी टीम मात्र 108 रनों पर ऑलआउट हो गई. टीम के लिए मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके. उनके अलावा हार्दिक पांड्या और वॉशिंगटन सुंदर को 2-2 विकेट मिले.
आरसीबी का ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट हुआ हैक, हैकर्स ने डिस्प्ले पिक्चर के साथ बदल दिया नाम
109 रनों के लक्ष्य के जवाब में कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने टीम को जोरदार शुरुआत दी. रोहित ने यहां 50 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली. टीम इंडिया ने आखिर में विराट और रोहित के विकेट खोकर आठ विकेट से जीत दर्ज की. दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी मैच 24 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा.