हार्दिक पांड्या की अगुवाई में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में छह विकेट से हरा दिया. इस मैच में भारत के जीत दर्ज करते ही सीरीज अब 1-1 से बराबरी पर आ गई है. इस लो-स्कोरिंग मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
भारतीय महिलाओं ने रचा इतिहास, पहली बार अपने नाम किया अंडर-19 T20 वर्ल्ड कप खिताब
उनका यह फैसला गलत साबित हुआ और पूरी टीम निर्धारित ओवरों में 99 रन ही बना सकी. टीम के लिए कप्तान मिचेल सैंटनर ने सबसे ज्यादा 19 रन बनाए. 100 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के भी विकेट लगातार अंतराल पर गिरते रहे.
हालांकि सूर्यकुमार यादव ने 26 रनों की धीमी लेकिन संयमित पारी खेली. दोनों टीमों के बीच अब सीरीज का निर्णायक मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.