सूर्यकुमार यादव के शतक और दीपक हुड्डा के चार विकेट की बदौलत भारत ने रविवार को माउंट माउंगानुई के बे ओवल में न्यूजीलैंड को 65 रनों से हरा दिया. पहला मैच बारिश की वजह से रद्द होने के कारण इस जीत के साथ टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
192 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम की शुरुआत खराब रही और भुवनेश्वर कुमार ने फिन एलन को बिना कोई रन बनाए पहले ही ओवर में पवेलियन वापस भेज दिया. न्यूजीलैंड की पारी को संभालने के लिए कप्तान केन विलियमसन ने डेवोन कॉनवे के साथ 56 रनों की साझेदारी की.
IND vs NZ: फिर नहीं मिली Sanju Samson को प्लेइंग इलेवन में जगह, सोशल मीडिया पर फूटा फैन्स का गुस्सा
लेकिन कॉनवे के आउट होने के बाद कीवी टीम की पारी लड़खड़ाती चली गई और वो विकेट गंवाते रहे. विलियमसन ने हालांकि एक तेज अर्धशतक जड़ा, लेकिन हुड्डा ने केवल 10 रन देकर और 4 विकेट झटक कर उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया. इसके साथ ही भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को 7 गेंद बाकी रहते 126 रनों पर समेट दिया गया.
भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज के रूप में ऋषभ पंत फिर से नाकाम रहे लेकिन उनके साथी ईशान किशन ने 31 गेंदों पर 36 रन बनाकर कुछ शानदार चौके लगाए. सूर्या ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी और शुरुआत से ही अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने 2022 में अपना दूसरा शतक बनाया और 111 रनों पर नाबाद रहे. हालांकि, आखिरी ओवर में टिम साउदी की हैट्रिक थी जिसने भारत को 200 के आंकड़े से आगे नहीं बढ़ने दिया.