भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मैच भी बारिश की भेंट चढ़ गया है. जब मैच को रोका गया, तब न्यूजीलैंड ने भारत से मिले 220 रनों के जवाब में एक विकेट खोकर 104 रन बना लिए थे. कीवी टीम की इस मैच में किस्मत खराब रही, जहां वह अच्छी स्थिति में होने के बाद भी मैच जीत नहीं सकी. हालांकि वह वनडे सीरीज जीतने में जरूर कामयाब रही. टीम ने तीन मैचों की सीरीज 1-0 से अपने नाम की.
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही. टीम के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने सर्वाधिक 51 रनों की पारी खेली. इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने भी 49 रन बनाए. न्यूजीलैंड की ओर से एडम मिल्ने और डेरिल मिचेल ने तीन-तीन विकेट झटके. 220 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम को फिन एलन और डेवोन कॉन्वे ने जोरदार शुरुआत दी.
दोनों ने पहले विकेट के लिए 97 रन जोड़े. टीम के लिए एलन ने 57 रनों की पारी खेली. बारिश के चलते खेल रोके जाने तक कॉन्वे 38 और कप्तान केन विलियमसन बिना खाता खोले नाबाद थे. न्यूजीलैंड के टॉम लाथम को वनडे सीरीज का बेस्ट प्लेयर चुना गया.