टीम इंडिया ने तीसरे और निर्णायक मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से पीटा. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम भी कर लिया है. मेहमान टीम से मिले महज 100 रनों के लक्ष्य को भारत ने मात्र 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. टीम की ओर से शुभमन गिल ने 49 रनों की अहम पारी खेली. वहीं, श्रेयस अय्यर ने नाबाद 28 रनों का योगदान दिया.
भारत-पाकिस्तान मैच से पहले अश्विन-रमीज राजा के बीच तेज हुई जुबानी जंग, किस बात पर मचा बवाल?
इससे पहले कुलदीप यादव ने अपनी घूमती गेंदों से जमकर कहर बरपाया और साउथ अफ्रीका की पूरी टीम को महज 99 रनों पर समेट दिया. कुलदीप ने महज 18 रन देकर चार विकेट झटके. वहीं, शाहबाज अहमद और वॉशिंगटन सुंदर ने भी अपनी फिरकी का जादू बिखेरा और दो-दो विकेट चटकाए. साउथ अफ्रीका की ओर से हेनरिक क्लासन ही कुछ हद तक लड़ाई लड़ सके और उन्होंने 34 रन बनाए.