बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों के सधे हुए प्रदर्शन के दम पर भारत ने पहले वनडे में श्रीलंका को 67 रनों से हरा दिया है. इसके साथ ही टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी, लेकिन उनका यह दांव उल्टा पड़ गया.
वनडे में विराट कोहली के बल्ले से निकला लगातार दूसरा शतक, खतरे में सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड
भारत ने विराट कोहली के जोरदार शतक के दम पर श्रीलंका को 374 रनों का भारी-भरकम टारगेट दिया. श्रीलंकाई टीम इस बड़े लक्ष्य के सामने कभी सहज नहीं दिखी. हालांकि, शनाका एक तरफ संघर्ष करते रहे और 108 रनों की धांसू पारी खेली. लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके.
आखिर में श्रीलंका ने 8 विकेट पर 306 रन बनाए. दोनों टीमों के बीच अब सीरीज का दूसरा मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा.