हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में जीत के साथ आगाज किया है. रोमांच से भरे इस मैच में टीम इंडिया आखिरकार 2 रनों से जीत दर्ज करने में सफल रही. भारत ने इस मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए स्कोरबोर्ड पर 162 रन टांगे थे.
पूर्व BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली की हुई दिल्ली कैपिटल्स टीम में वापसी, मिली यह बड़ी जिम्मेदारी
टीम के लिए दीपक हुड्डा ने 41, जबकि ईशान किशन ने 37 रनों का योगदान दिया. 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत खराब रही. 68 रनों तक पहुंचते-पहुंचते टीम ने पांच विकेट गंवा दिए थे, लेकिन यहां से कप्तान दसुन शनाका ने 45 रनों की पारी खेली.
टीम आखिर में लक्ष्य से दो रन दूर रह गई. भारत के लिए करियर का पहला मैच खेल रहे शिवम मावी ने सर्वाधिक चार विकेट झटके. उनके अलावा उमरान मलिक और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट झटके.