टी-20 सीरीज के बाद टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज पर भी कब्जा जमाया है. कोलकाता में खेले गए दूसरे वनडे में भारत ने श्रीलंका को रोमांचक मुकाबले में चार विकेट से हरा दिया. श्रीलंका ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हालांकि, उनका यह फैसला गलत साबित हुआ और पूरी टीम 215 रनों पर ऑलआउट हो गई.
'बीजेपी ने कम की पाकिस्तान क्रिकेट की प्रगति', पूर्व PCB अध्यक्ष रमीज राजा के बयान पर भड़का BCCI
भारत की ओर से मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने तीन-तीन विकेट झटके, जबकि दो विकेट उमरान मलिक को मिले. 216 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के विकेट लगातार अंतराल पर गिरते रहे, हालांकि केएल राहुल ने एक छोर संभाले रखा और टीम को जीत दिलाकर ही दम लिया.
उन्होंने 103 गेंदों पर 64 रनों की संयमित पारी खेली. उनके अलावा हार्दिक पांड्या ने 36 रनों का योगदान दिया. दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा.