दासुन शनाका की कप्तानी में श्रीलंका ने भारत को दूसरे टी-20 मुकाबले में 16 रनों से हराकर सीरीज में 1-1 से बराबरी पा ली है. श्रीलंका ने पहले खेलते हुए स्कोरबोर्ड पर 206 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में टीम इंडिया 8 विकेट पर 190 रन ही बना सकी.
टीम के लिए अक्षर पटेल ने 65, जबकि सूर्यकुमार यादव ने 51 रनों का योगदान दिया. दोनों ने टीम को जिताने का काफी प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके. इससे पहले श्रीलंका ने कुशल मेंडिस और कप्तान शनाका की फिफ्टी के दम पर 206 रन बनाए.
श्रीलंकाई कप्तान Dasun Shanaka ने भारत के खिलाफ जड़ी रिकॉर्डतोड़ फिफ्टी, संगकारा-जयवर्धने को पछाड़ा
भारत की ओर से उमरान मलिक सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए, जिन्होंने तीन विकेट झटके. उनके अलावा अक्षर पटेल को दो और युजवेंद्र चहल को एक विकेट मिला. दोनों टीमों के बीच अब सीरीज का तीसरा मैच शनिवार को खेला जाएगा.