टीम इंडिया ने तीसरे वनडे में इतिहास रचते हुए श्रीलंका को 317 रनों से रौंद डाला और सीरीज में 3-0 से श्रीलंका का सफाया कर दिया. यह रनों के लिहाज से अबतक की सबसे बड़ी वनडे जीत थी.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया की ओर से शुभमन गिल और विराट कोहली, दोनों ने श्रीलंका के गेंदबाजों की हालत खराब करते हुए शानदार शतक जड़े और मेन इन ब्लू को 390 के स्कोर तक पहुंचाया.
जब भारत गेंदबाजी करने उतरा तो स्थिति पूरी तरह से पलट गई. मोहम्मद सिराज ने 4 विकेटों के साथ मेहमानों की हालत खराब कर दी और श्रीलंका को महज 73 रनों पर आउट कर दिया, जो एकदिवसीय प्रारूप में उनका चौथा न्यूनतम स्कोर है.
बता दें कि श्रीलंका ने आखिरी बार 1997 में भारत के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला जीती थी, यह घरेलू जमीं पर श्रीलंका के खिलाफ भारत की 10वीं सीरीज जीत थी. इसके साथ-साथ टीम इंडिया ने पिछली 25 द्विपक्षीय एकदिवसीय श्रृंखलाओं में से 23 भारत में जीते हैं.
IND vs SL 3rd ODI: Shubman के बाद Kohli के बल्ले से निकली आग, जड़ा इस श्रृंखला का अपना दूसरा शतक