क्रिकेट फैंस उस समय चौंक गए थे, जब भारतीय टीम मैनेजमेंट ने श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में इशान किशन के ऊपर शुभमन गिल को तरजीह दी थी लेकिन शुभमन ने उन सभी संदेहों को तीसरे वनडे में शानदार शतक जड़कर दूर कर दिया.
दिलचस्प बात यह है कि सचिन तेंदुलकर के बाद 23 वर्षीय क्रिकेटर अब एकदिवसीय क्रिकेट में श्रीलंका के खिलाफ शतक बनाने वाले दूसरे सबसे कम उम्र के भारतीय हैं.
सलामी बल्लेबाज इस श्रृंखला में शानदार फॉर्म में रहे हैं और पहले वनडे में उन्होंने 70 रनों की तेजतर्रार पारी खेली थी. गिल ने इस प्रदर्शन को जारी रखते हुए केवल 89 गेंदों पर भारत में अपना पहला एकदिवसीय शतक दर्ज किया.
सूर्यकुमार के फैन्स को रास नहीं आएगा इरफान पठान का यह ट्वीट, सरफराज की अनदेखी से नाखुश पूर्व गेंदबाज