भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए टी-20 इंटरनेशनल करियर का तीसरा शतक जड़ दिया है.
राजकोट में खेले जा रहे इस मैच में सूर्यकुमार ने मात्र 45 गेंदों में ही शतक पूरा कर लिया. उनकी इस पारी की खासियत यह रही कि उन्होंने इस दौरान चौके से ज्यादा छक्के जड़े.
इस शतक के साथ ही सूर्यकुमार इस साल टी-20 फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उनकी इस पारी के दम पर भारत ने निर्धारित ओवरों में 228 रनों का पहाड़नुमा स्कोर बनाया.
फिर से टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर बने चेतन शर्मा, BCCI ने किया नई सेलेक्शन कमेटी का ऐलान