टीम इंडिया ने एकतरफा अंदाज में श्रीलंका को तीसरे मुकाबले में 91 रनों से हराकर टी-20 सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया है. भारत ने इस मैच में पहले खेलते हुए सूर्यकुमार यादव के शतक के दम पर 228 रनों का बड़ा स्कोर बनाया.
सूर्यकुमार के अलावा शुभमन गिल ने 46, जबकि राहुल त्रिपाठी ने 35 रनों का योगदान दिया. 229 रनों के लक्ष्य के जवाब में श्रीलंकाई टीम कभी भी मैच जीतने की सूरत में नहीं दिखी.
राजकोट में आया सूर्यकुमार यादव का तूफान, धुआंधार अंदाज में जड़ी टी-20 करियर की तीसरी सेंचुरी
टीम के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे और आखिर में टीम 17वें ओवर में 137 रनों पर ऑलआउट हो गई. भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने तीन विकेट झटके, जबकि हार्दिक पांड्या, उमरान मलिक और युजवेंद्र चहल ने दो-दो विकेट झटके.