ICC Cricket World Cup 2023: श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्डकप 2023 के 33वें मैच में टीम इंडिया ने 8 विकेट के नुकसान पर 357 रनों का स्कोर बनाया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के अर्धशतक के दमपर ये स्कोर हासिल किया.
गौर करने वाली बात ये है कि भारत का 357/8 का ये स्कोर वनडे मैचों में बिना किसी 1 खिलाड़ी के भी शतक लगाए सर्वोच्च स्कोर है. पिछला उच्चतम स्कोर 351/5 था, जो अगस्त 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ आया था.
टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल ने सर्वाधिक 92 रनों की पारी खेली वहीं विराट के बल्ले से 88 तो अय्यर ने 56 गेंदों पर 82 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. रोहित शर्मा का विकेट जल्दी गिरने के बाद गिल और कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 189 रनों की साझेदारी की थी.
IND vs SL: विराट कोहली ने किया बड़ा कारनामा, सचिन तेंदुलकर के बड़े रिकॉर्ड को किया ध्वस्त
श्रीलंका के लिए दिलशान मधुशंका सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 10 ओवर में 80 रन देकर 5 विकेट झटके. वहीं दुशमंथ चमीरा ने 1 विकेट लिया.