जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में एक तरफ जहां भारतीय गेंदबाजों ने कहर बरपाया तो वहीं शुभमन और शिखर की सलामी जोड़ी ने जमकर रन बरसाए. दोनों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत भारत ने सीरीज के पहले मैच में जिम्बाब्वे को 10 विकेटों से हराया. चोट की वजह से लंबे समय तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर रहे दीपक चाहर ने शानदार वापसी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किये.
टॉस जीतकर कप्तान के एल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाई और एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए. दीपक चाहर ने शानदार वापसी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए तो प्रसिद्ध कृष्णा और अक्षर पटेल ने भी 3-3 विकेट झटके. इन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से जिम्बाब्वे को 189 रनों पर समेट दिया.
इसके बाद 190 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की सलामी जोड़ी ने ये लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया. शिखर धवन और शुभमन गिल के नाबाद 81 और 82 रनों की पारी की बदौलत भारत ने 31 ओवरों के अंदर ही ये लक्ष्य हासिल कर लिया.