भारतीय महिला टीम ने इतिहास रचते हुए अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप जीत लिया है. टीम ने फाइनल मैच में इंग्लैंड को आसानी से सात विकेट से हरा दिया. इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम मात्र 68 रनों पर ढेर हो गई. भारत की ओर से टी साधू, पार्श्वी चोपड़ा और अर्चना देवी ने दो-दो विकेट चटकाए. इंग्लैंड से मिले 69 रनों के छोटे लक्ष्य को टीम इंडिया को हासिल करने में ज्यादा दिक्कत नहीं हुई.
Gujarat Giants से जुड़ीं दिग्गज महिला खिलाड़ी मिताली राज, इस खास भूमिका में आएंगी नजर
टीम ने मात्र तीन विकेट गंवाए और यह मैच सात विकेट से अपने नाम किया. टीम के लिए सौम्या तिवारी और जी त्रिशा ने 24-24 रनों का योगदान दिया. इस जीत के साथ ही महिला टीम ने किसी भी स्तर पर आईसीसी के वैश्विक खिताब के सूखे को खत्म किया.
सीनियर टीम सभी फॉर्मेट में तीन मौकों पर वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची, लेकिन हर बार खिताब से दूर रह गई थी. टीम की इस जीत पर बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने पांच करोड़ रुपए का पुरस्कार देने की घोषणा की.