भारत की मेंस टेबल टेनिस टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में देश की झोली में एक और गोल्ड मेडल डाल दिया है. फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने सिंगापुर को 3-1 से हराते हुए स्वर्ण पदक को अपने नाम किया.
CWG 2022: देश की बेटियों ने रच डाला इतिहास, लॉन बॉल में भारत ने किया ऐतिहासिक गोल्ड मेडल पर कब्जा
मेंस टीम ने फाइनल की जोरदार शुरुआत की और साथियन और हरमीत देसाई की जोड़ी ने पहले गेम को जीतते हुए भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई. हालांकि, इसके बाद विपक्षी टीम ने कमबैक किया और अनुभवी शरत कुमार को दूसरे गेम में हार का मुंह देखना पड़ा.
साथियन ने तीसरे गेम में फिर भारत की वापसी कराई और मैच को 12-10, 7-11, 11-7,11-4 से अपने नाम किया. इसके बाद हरमीत देसाई सिंग्ल्स में अपना मुकाबला 11-8 और 11-5 से जीतने के साथ ही भारत की झोली में पांचवां गोल्ड मेडल डाल दिया. बता दें कि साल 2018 में खेले गए कॉमनवेल्थ गेम्स में भी मेंस टेबल टेनिस टीम ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया था. यह भारत का ओवरऑल 11वां पदक है.
मेंस टेबल टेनिस ने जीता गोल्ड मेडल
फाइनल में सिंगापुर को 3-1 से हराया
भारत की झोली में आया कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पांचवां स्वर्ण पदक