Malaysia Open 2024: मलयेशिया ओपन 2024 के फाइनल में भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की मेंस डबल जोड़ी को चीन के वांग चांग और लियांग वेइकेंग के हाथों हार का सामना पड़ा. चीनी खिलाड़ियों ने इस खिताबी मुकाबले में भारतीय जोड़ी को 9-21, 21-18, 21-17 से हराया.
इसके साथ ही मलयेशिया ओपन के फाइनल में पहली बार पहुंची भारतीय जोड़ी का चैंपियन बनने का सपना भी टूट गया. पहला मैच 9-21 से गंवाने के बाद चीनी खिलाड़ियों ने अगले दो मुकाबलों में शानदार वापसी करते हुए भारत से यह मैच और खिताब भी छीन लिया.
दूसरे गेम में चीनी जोड़ी ने शुरुआत से ही मैच में पकड़ बनाते हुए 8-3 से बढ़त हासिल कर ली थी लेकिन यहां से भारतीय जोड़ी वापसी की भरपूर कोशिश की और स्कोर 19-16 तक ले गए. हालांकि, इस दूसरे सेट को आखिर में चीनी जोड़ी 21-18 के अंतर से जीतने में सफल रही. वहीं, तीसरे सेट सेट में भारत ने शुरुआत में अच्छी पकड़ बनाई और आधा गेम खत्म होने तक भारत के पास 11-7 की बढ़त थी, लेकिन इसके बाद चीनी खिलाड़ियों ने शानदार वापसी करते हुए यह मैच अपने नाम कर लिया.
Shaun Marsh ने लिया बड़ा फैसला, प्रोफेशनल क्रिकेट से किया संन्यास का ऐलान