टीम इंडिया ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में 4 विकेट से हराकर टी-20 वर्ल्ड कप का शानदार आगाज किया है. भारत को पाकिस्तान से 160 रनों का टारगेट मिला था, जिसे टीम ने 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया. टीम एक समय 31 रनों पर 4 विकट गंवाकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन यहां विराट कोहली और हार्दिक पांड्या के बीच 113 रनों की साझेदारी हुई.
विराट ने एक छोर संभाले रखा और टीम को जीत दिलाकर ही दम लिया. उन्होंने टीम के लिए सर्वाधिक 82 रनों की पारी खेली. पाकिस्तान की ओर से हारिस रउफ और मोहम्मद नवाज ने 2 -2 विकेट झटके. इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले पाकिस्तान को बैटिंग कराई. भारत के तेज गेंदबाजों ने शुरुआत में शानदार गेंदबाजी की और पाकिस्तानी बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी.
टॉप क्लास बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान सस्ते में आउट हो गए. इसके बाद शान मसूद और इफ्तिकार अहमद ने अर्धशतकीय पारियां खेलते हुए अपनी टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया. भारत की ओर से अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या ने शानदार बॉलिंग करते हुए 3-3 विकेट झटके. इसके अलावा मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार ने 1-1 विकेट लिया.