India vs Sri Lanka Final: टीम इंडिया ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम महज 50 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. सिराज ने 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट झटके वहीं हार्दिक पांड्या ने 3 और बुमराह ने 1 विकेट लिया.
Asia Cup 2023: खिताब जीतने वाली टीम पर होगी पैसों की बारिश, रनरअप टीम भी होगी मालामाल
भारत ने महज 6.1 ओवर में रनचेज करते हुए 8वां एशिया कप का खिताब जीत लिया. शुभमन गिल ने नाबाद 27 रन बनाए वहीं किशन 23 रन पर नाबाद रहे. मोहम्मद सिराज को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.