आठवीं बार एशियाई चैंपियनशिप जीत कर भारतीय पुरुष कबड्डी टीम वापस लौट आई है. दिल्ली हवाई अड्डे पर प्रशंसकों और परिवार ने टीम का गर्मजोशी से स्वागत किया. इससे पहले भारतीय पुरुष कबड्डी टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए शुक्रवार को कोरिया के बुसान में हुए फाइनल मुकाबले में ईरान को 42-32 के बड़े अंतर से हरा दिया इस टूर्नामेंट के नौ संस्करणों में यह भारत का आठवां खिताब था. भारत के खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस जीत पर पूरी टीम को बधाई देते हुए ट्वीट भी किया.
ये भी पढ़े:चुनावी राज्य मध्य प्रदेश में PM मोदी बोले- कांग्रेस की गारंटी यानी नीयत में खोट गरीब पर चोट
बता दे कि इस बार कुल 6 टीमों ने इस चैंपियनशिप में भाग लिया था भारत, ईरान के अलावा चीनी ताइपे, जापान, हांगकांग और मेजबान दक्षिण कोरिया की टीमें भी टूर्नामेंट में शामिल थीं. शुरुआती दौर में खेले गए मुकाबलों में भारत ने पांचों मैच जीते.