भारतीय कुश्ती महासंघ(WFI) और पहलवानों(Wrestlers) के बीच चल रहे विवाद को लेकर भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने बड़ा फैसला लिया है. IOA ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह( Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए सात सदस्यीय कमेटी गठित की है.
इस कमेटी में मैरी कॉम ( Mary Kom), डोला बनर्जी, अलकनंदा अशोक, योगेश्वर दत्त, सहदेव यादव और 2 अधिवक्ताओं के नाम शामिल हैं. हालांकि जांच को लेकर कोई समय-सीमा तय नहीं की गई है. बता दें कि महिला पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह और कुछ कोचों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं