रविवार को मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए IPL 2022 के 55वें मैच में चेन्नई ने दिल्ली पर 91 रनों से आसान जीत दर्ज की. बल्लेबाजों के बाद चेन्नई के गेंदबाजों ने भी धमाल मचाया और दिल्ली की पारी को 18वें ओवर में ही ढेर कर दिया. इस हार के साथ ही दिल्ली के लिए प्लेऑफ की राह मुश्किल हो गई है और अब दिल्ली को बाकी बचे तीनों लीग मैच जीतने होंगे.
IPL 2022 Points Table: जीत के बाद बढ़ी चेन्नई की रैंकिंग, जानिए किसके सिर सज रही है ऑरेंज-पर्पल कैप
209 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत सही नहीं रही और दिल्ली ने 10 ओवरों के अंदर ही कप्तान पंत सहित 4 बड़े विकेट खो दिए. इसके बाद भी विकेटों का सिलसिला जारी रहा और दिल्ली पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई. दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा, 25 रन मिचेल मार्श ने बनाए.
इससे पहले चेन्नई ने टॉस गंवा कर पारी को शानदार शुरुआत दिलाई. पहले विकेट के लिए ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉन्वे ने 66 गेंदों में 110 रनों की शानदार साझेदारी की. गायकवाड़ के 41 रन बनाकर आउट हो जाने के बाद शिवम दुबे आए और उन्होंने 19 गेंदों में 32 रन बनाए. 18वें और 19वें ओवर में चेन्नई ने अपने 3 विकेट खोए लेकिन कप्तान धोनी ने आखिरी ओवरों में रन बरसाए और चेन्नई के स्कोर को 208 रनों तक पहुंचाया. चेन्नई के लिए कॉन्वे ने सबसे ज्यादा 87 रन बनाए.
चेन्नई की तरफ से मोईन अली और दिल्ली की तरफ से नॉर्किया ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट चटकाए. बता दें कि यह चेन्नई की चौथी जीत तो दिल्ली की छठी हार है.