मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए IPL 2022 के 62वें मुकाबले में गुजरात की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे चेन्नई के सुपर किंग्स पानी भरते नजर आए. गुजरात और चेन्नई की इस दूसरी भिड़ंत में गुजरात ने चेन्नई को 7 विकेट से हरा दिया. चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और गुजरात को 134 रनों का आसान लक्ष्य दिया.
134 रनों की चुनौती का पीछा करने उतरी गुजरात को रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 59 रनों की पार्टनरशिप की. शुभमन के आउट होने के बाद मैथ्यू वेड ने पारी को संभाला. वेड और हार्दिक के आउट होने के बावजूद साहा अंत तक डटे रहे और अपने नाबाद 67 रनों की मदद से टीम को जीत तक पहुंचाया.
इससे पहले चेन्नई ने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 133 रन बनाए थे. चेन्नई ने तीसरे ओवर में ही डेवोन कॉनवे का बड़ा विकेट खो दिया था. उसके बाद दूसरे विकेट के लिए मोईन अली और ऋतुराज गायकवाड़ ने 57 रनों की साझेदारी की. मोईन के आउट होने के बाद जगदीशन ने पारी को कुछ हद तक संभाला. लेकिन फिर चेन्नई ने 16वें और 17वें ओवर में 2 और विकेट खो दिए और 133 के स्कोर पर ही रुक गई.
बता दें कि गुजरात की तरफ से मोहम्मद शमी और चेन्नई की तरफ से मथीशा पथिराना ने 2-2 विकेट लिए.