मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस(MI) ने चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) से अपनी पिछली हार का बदला ले लिया और चेन्नई को 5 विकेट से धोया. इस करारी हार के साथ ही अब चेन्नई प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है. मुंबई के बाद चेन्नई प्लेऑफ से एलिमिनेट होने वाली दूसरी टीम बन गई है. मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था.
चेन्नई की मुंबई के गेंदबाजों के सामने एक न चली और चेन्नई 16 ओवरों में ही 97 रनों के मामूली से स्कोर पर ढेर हो गई. चेन्नई की तरफ से कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए. वहीं पहली पारी में मुंबई की ओर से डैनियल सैम्स ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए.
IPL 2022 : चार बार की चैम्पियन चेन्नई प्लेऑफ की दौड़ से हुई बाहर, ये तीन कारण बने CSK के लिए रोड़ा
98 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी मुंबई की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और उसने पावरप्ले के अंदर ही कप्तान सहित 4 विकेट खो दिए. लेकिन इसके बाद तिलक वर्मा ने पारी को संभाला और टीम को जीत तक पहुंचाया. मुंबई की ओर से तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए जबकि चेन्नई की ओर से मुकेश चौधरी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए.
बता दें कि यह मुंबई की इस सीजन की तीसरी जीत है.