शुक्रवार को ब्राबोर्न स्टेडियम में खेले गए IPL 2022 के 68वें मुकाबले में राजस्थान चेन्नई को हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली तीसरी टीम बन गई है. इन दोनों की सीजन की पहली भिड़ंत में राजस्थान ने चेन्नई को 5 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही राजस्थान ने पॉइंट्स टेबल में नंबर 2 की जगह पक्की कर ली है. चेन्नई ने राजस्थान को 151 रनों का आसान लक्ष्य दिया था.
IPL 2022 Playoffs Scenario: राजस्थान ने नंबर 2 स्पॉट किया बुक, क्वालीफायर 1 में होगी गुजरात से भिड़ंत
इस चुनौती का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्होंने दूसरे ओवर में जॉस बटलर का बड़ा विकेट खो दिया. इसके बाद यशस्वी जायसवाल ने पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए कप्तान संजू सैमसन के साथ 51 रनों की पार्टनरशिप की. संजू , देवदत्त, यशस्वी और हेटमायर जैसे बड़े नामों के आउट हो जाने के बाद अश्विन और रियान पराग की जोड़ी ने लक्ष्य हासिल कर टीम को जीत दिलाई. राजस्थान की तरफ से यशस्वी ने सबसे ज्यादा 59 रन बनाए.
इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई ने पहले ओवर में ही ऋतुराज गायकवाड़ का बड़ा विकेट खो दिया. इसके बाद मोईन अली और डेवोन कॉनवे ने दूसरे विकेट के लिए 83 रनों की शानदार साझेदारी की. कॉनवे के आउट होने के बाद लगातार विकेट गिरते चले गए. इसके बाद धोनी ने मोईन के साथ मिलकर पारी को संभाला और चेन्नई ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 150 रन बनाए. चेन्नई की ओर से मोईन अली ने 57 गेंदों में 93 रनों की शानदार पारी खेली.
बता दें कि राजस्थान की ये 9वीं जीत तो चेन्नई की 10वीं हार है.