आईपीएल 2022 के 24वें मैच में कप्तान हार्दिक की 87 रनों की नाबाद पारी की बदौलत गुजरात ने राजस्थान पर शानदार जीत दर्ज की. गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान को 193 रनों की चुनौती दी थी. इसका पीछा करने उतरी राजस्थान की गुजरात के गेंदबाजों के सामने एक न चली और राजस्थान को 37 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
टॉस गंवाने के बाद गुजरात की पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और गुजरात ने 3 ओवरों में ही अपने 2 कीमती विकेट खो दिए. इसके बाद शानदार फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल भी बहुत जल्द पवेलियन लौट गए. तीसरे विकेट के बाद हार्दिक पांड्या और अभिनव मनोहर ने 86 रनों की शानदार साझेदारी की. हार्दिक की नाबाद 87 रनों की पारी की बदौलत गुजरात ने राजस्थान के सामने 193 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया. हार्दिक के अलावा अभिनव मनोहर ने 28 गेंदों पर 43 रनों की अहम पारी खेली.
193 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान को बटलर ने अच्छी शुरुआत दी लेकिन बटलर के आउट होते ही राजस्थान की रफ्तार धीमी हो गई और एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए. हेटमायर ने फैंस में थोड़ी उम्मीद जगाई लेकिन वो भी कुछ देर बाद 29 रन बनाकर चलते बने और राजस्थान 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 155 रन ही बना पाई. राजस्थान की तरफ से जॉस बटलर ने अर्धशतक जड़ा.
गुजरात की तरफ से लॉकी फ़र्ग्युसन और यश दयाल ने शानदार प्रदर्शन किया और 3-3 विकेट चटकाए. गुजरात की यह चौथी जीत है और इसके साथ ही गुजरात राजस्थान को पीछे छोड़ आईपीएल 2O22 की रैंकिंग में नंबर 1 टीम बन गई है.