BCCI ने रविवार को IPL के 15वें एडिशन के शेड्यूल ( IPL 15 Schedule ) का ऐलान कर दिया. इस बार महामुकाबले में 10 टीमें शामिल हो रही हैं. पिछले बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी. इस IPL सीजन का ये पहला मैच 26 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में खेला जाएगा.
2 नई टीमें, Lucknow Super Giants और Gujarat Titans इस बार IPL में अपना डेब्यू कर रही है. 29 मार्च को ये टीमें एक-दूसरे के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेलेंगी. इस बार 12 डबलहेडर होंगे, पहला 27 मार्च को खेला जाएगा. इसमें दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला मुंबई इंडियंस से होगा. इसके बाद पंजाब की भिड़ंत बेंगलुरु से होगी.
10 टीमों के बीच फाइनल और प्लेऑफ सहित कुल 74 मैच खेले जाएंगे. यह टूर्नामेंट 2 महीने तक चलेगा. फाइनल मुकाबला 29 मई को होगा.