आईपीएल के 28वें मैच में हैदराबाद ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन कर जीत का चौका लगाया. डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में हैदराबाद ने पंजाब को 7 विकेटों से हराया और लगातार चौथी जीत दर्ज की. हैदराबाद ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. इसके बाद भुवनेश्वर, उमरान और नटराजन की तिकड़ी ने पंजाब को 151 के स्कोर पर ही ढेर कर दिया.
ये भी पढ़ें: IPL 2022: लगातार छह हार के बाद छलका Bumrah का दर्द, कहा- मुंबई इंडियंस की इस टीम में नहीं उतना दमखम
152 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद ने चौथे ओवर में ही अपना पहला विकेट खो दिया था. लेकिन उसके बाद राहुल त्रिपाठी और अभिषेक शर्मा ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 48 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की. त्रिपाठी और अभिषेक शर्मा के आउट होने के बाद निकोलस पूरन और एडेन मार्करम ने हैदराबाद की पारी को संभाला और 75 रनों की मैच विनिंग साझेदारी की. मार्करम ने 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर शानदार छक्का मार जीत टीम की झोली में डाल दी.
इससे पहले लियाम लिविंगस्टोन के अलावा पंजाब के सारे बल्लेबाज विफल रहे. पंजाब ने 8 ओवरों के अंदर ही 4 विकेट खो दिए थे. इसके बाद शाहरुख ने लियाम के साथ मिलकर टीम के लिए 64 रनों की साझेदारी की लेकिन थोड़ी देर बाद वो भी पवेलियन लौट गए. उसके बाद लियाम ने शानदार अर्धशतक जड़ा लेकिन कुछ देर बाद भुवनेश्वर ने लियाम की पारी पर रोक लगा दी. उमरान ने फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए 20वें ओवर में 4 विकेट निकाले और पंजाब को 151 पर ही निपटा दिया. यह पंजाब की तीसरी हार है.