IPL 2023, PBKS vs KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2023 के 53वें मैच में पंजाब किंग्स को रोमांचक मुकाबले में 5 विकेट से शिकस्त दी है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 179 रनों का स्कोर बनाया था. पंजाब के लिए उनके कप्तान शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए वहीं लोवर ऑर्डर में बैटिंग करते हुए शाहरुख खान ने 8 गेंदों पर 21 रनों की तूफानी पारी खेली.
केकेआर के लिए वरुण चक्रवर्ती सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट झटके. 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम ने लास्ट बॉल पर ये मुकाबला जीतने में कामयाबी पाई. केकेआर को लास्ट गेंद पर जीत के लिए 2 रनों की दरकार थी और रिंकू सिंह ने अर्शदीप सिंह की गेंद पर चौका जड़कर टीम को जीत दिला दी.
WTC final: केएल राहुल के रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान, ईशान किशन को मिला मौका
केकेआर के लिए आंद्रे रसेल ने तूफानी पारी खेलते हुए महज 23 गेंदों पर 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 42 रन ठोके वहीं केकेआर के कैप्टन नितीश राणा ने 51 रनों की पारी खेली. पंजाब के लिए राहुल चाहर ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट झटके. आंद्रे रसेल को उनकी विस्फोटक पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था.