पंजाब किंग्स ने शनिवार को रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 13 रनों से मात दी. पंजाब के लिए इस मैच में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह हीरो साबित हुए, जिन्होंने चार विकेट झटककर मैच को अपनी टीम के नाम करवाया. इस मैच में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी.
हालांकि उनका यह फैसला गलत साबित हुआ और पंजाब की टीम ने 20 ओवरों में 214 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया. टीम के लिए कप्तान सैम करन ने ताबड़तोड़ 55 रनों की पारी खेली. उनके अलावा हरप्रीत सिंह ने 41 जबकि आखिरी ओवरों में जितेश शर्मा ने जोरदार 25 रन बनाए.
इसके बाद जब मुंबई की पारी शुरू हुई तो टीम का पहला विकेट जल्दी गिर गया. लेकिन इसके बाद रोहित और कैमरन ग्रीन ने 76 रन जोड़े. यहां ग्रीन के बल्ले से 67 जबकि रोहित ने 44 रन बनाए. इन दोनों के अलावा सूर्यकुमार यादव ने फॉर्म में वापसी करते हुए ताबड़तोड़ 57 रन बनाए. आखिर में मुंबई टारगेट से बस 13 रन दूर रह गई. पंजाब के लिए अर्शदीप के अलावा नाथन एलिस और लिविंगस्टोन को 1-1 विकेट मिला.