कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स को 24 रन से हरा दिया. इस मैच में आरसीबी ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार शुरुआत की थी. टीम के लिए कोहली और फाफ प्लेसिस ने 137 रन की पार्टनरशिप की.
IPL 2023: जीत के बाद भी LSG के कप्तान केएल राहुल को मिली टेंशन, लगी लाखों रुपए की चपत
दोनों की जोरदार फिफ्टी के दम पर आरसीबी ने चार विकेट खोकर 174 रन बनाए. पंजाब की ओर से स्पिनर हरप्रीत बरार ने सबसे ज्यादा दो विकेट झटके. 175 रनों के लक्ष्य के जवाब में पंजाब की टीम 150 रन ही बना सकी और मैच 24 रन से हार गई. पंजाब के लिए सबसे ज्यादा प्रभसिमरन सिंह ने 46 रन बनाए, वहीं जीतेश शर्मा ने 41 रन की पारी खेली.
बैंगलोर की जीत में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अहम योगदान दिया और 21 रन देकर चार विकेट लेकर कमाल किया. यह उनके आईपीएल करियर का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है. सिराज के अलावा वानिंदु हसरंगा को दो जबकि वेन पार्नेल और हर्षल पटेल को एक-एक विकेट मिला. इस मैच में जीत के साथ ही आरसीबी की टीम छह प्वॉइंट्स के साथ प्वॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर आ गई है.