बीसीसीआई ने शुक्रवार को आईपीएल के प्लेऑफ और फाइनल मैच के वेन्यू और तारीख का ऐलान कर दिया है. बोर्ड ने बताया कि 23 मई से लेकर 28 मई 2023 तक इस सीजन के प्लेऑफ और फाइनल मैच खेले जाएंगे. जहां
पहला क्वालीफायर 23 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा और उसके बाद 24 मई को एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा.
IPL 2023: 'उनके पास अनुभव नहीं है और इसकी जरूरत नहीं थी', क्यों सैम करन पर बरसे वीरेंद्र सहवाग
इसके अलावा अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम क्रमशः 26 और 28 मई को दूसरा क्वालीफायर और आईपीएल फाइनल मैच की मेजबानी करेगा.
बता दें कि एक लाख से अधिक की क्षमता वाले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पिछले साल भी फाइनल खेला गया था, जहां गुजरात जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर पहली बार खिताब पर कब्जा जमाया था.