आईपीएल 2023 के पहले मैच में ही डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटंस की टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ फील्डिंग करते समय चोट लग गई.
IPL 2023: अरिजीत सिंह ने छूए MS Dhoni के पैर, उमड़ पड़ी भावनाएं
अब बताया जा रहा है कि वह चोट की वजह से इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. हालांकि इस पर ऑफिशियल स्टेटमेंट आनी बाकी है. बता दें कि विलियमसन ने बाउंड्री लाइन के पास सीएसके के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ के लगाए शॉट को रोकने का प्रयास किया.
इस दौरान उन्हें दाएं घुटने में भयानक चोट लगी और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. विलियमसन को इस तरह दर्द में देखकर कप्तान हार्दिक पांड्या ही नहीं, बल्कि बैटिंग कोच गैरी कर्स्टन भी टेंशन में दिखाई दिए.