चेन्नई सुपर किंग्स ने गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स को 27 रनों से पीटकर प्लेऑफ की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं. चेपॉक में खेले गए इस मैच में सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी. टीम ने निर्धारित ओवरों में 167 रनों का स्कोर खड़ा किया. टीम के लिए शिवम दूबे ने सर्वाधिक 25 बनाए.
इस साल 5 अक्टूबर से शुरू हो सकता है वनडे वर्ल्ड कप, जानें किस दिन होगा भारत-पाक मैच?
उनके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ ने 24, अंबाती रायडू ने 23 और रविंद्र जडेजा ने 21 रन बनाए. साथ ही धोनी ने 19वें ओवर में खलील अहमद को दो छक्के जड़कर चेन्नई को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. दिल्ली के लिए मिशेल मार्श ने तीन ओवर में सिर्फ 18 रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि अक्षर पटेल को 2 और कुलदीप यादव-ललित यादव को भी एक-एक विकेट मिला.
168 रनों के लक्ष्य के जवाब में दिल्ली की शुरुआत खराब रही, जहां कप्तान डेविड वॉर्नर खाता भी नहीं खोल सके. टीम के लिए राइली रूसो ने 35 रनों की अहम पारी खेली, लेकिन इसके बाद भी दिल्ली की टीम निर्धारित ओवरों में 140 रन ही बना सकी.
रूसो के अलावा मनीष पांडे ने 27 रन बनाए. सीएसके की तरफ से तेज गेंदबाज मथीषा पाथिराना ने 37 रन देकर तीन विकेट झटके. उनके अलावा दीपक चाहर को दो जबकि रविंद्र जडेजा को एक विकेट मिला.