एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 में शनिवार को मुंबई इंडियंस को छह विकेट से मात दी. चेपॉक स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए आठ विकेट पर 139 रन बनाए. टीम के लिए नेहल वाधवा ने सर्वाधिक 64 रनों की पारी खेली.
सीएसके की ओर से मथीष पाथिराना ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके. उनके अलावा दीपक चाहर और तुषार देशपांडे को 2-2 विकेट हासिल हुए. 140 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके की शुरुआत शानदार रही, जहां डेवोन कॉन्वे ने 44 और ऋतुराज गायकवाड़ ने 30 रनों की पारी खेली.
आखिर में शिवम दूबे ने 18 गेंदों में नाबाद 26 रन बनाए. मुंबई की तरफ से लेग स्पिनर पीयूष चावला ने 25 रन देकर दो विकेट झटके. उनके अलावा ट्रिस्टन स्टब्स और आकाश मधवाल को 1-1 विकेट मिला.