IPL 2023, CSK vs GT: चैन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 के पहले क्वालीफाइर मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 15 रनों से शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी धोनी की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए थे. सीएसके के लिए रुतुराज गायकवाड़ ने सर्वाधिक 60 रन बनाए.
वहीं डेवॉन कॉनवे के बल्ले से 40 रन निकले. गुजरात के लिए मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा ने 2-2 विकेट झटके. लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम 20 ओवर में 157 रन ही बना सकी और मुकाबले को 15 रनों से हार गई. गुजरात के लिए शुभमन गिल ने सर्वाधिक 42 रनों की पारी खेली.
'उस रात MS Dhoni रोए थे', हरभजन सिंह ने सुनाया इमोशनल किस्सा
वहीं सीएसके के लिए चाहर, तीक्षणा, पथिराना और जडेजा ने 2-2 विकेट झटके. इस हार के बाद अब गुजरात टाइटंस को अमहदाबाद के स्टेडियम में मुंबई या फिर लखनऊ की टीम में एलिमिनेटर मुकाबला जीतने वाली टीम के खिलाफ दूसरा क्वालीफाईर मुकाबला खेलना होगा.