चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच आईपीएल 2023 का 45वां मैच बुधवार को बारिश के चलते रद्द हो गया. लखनऊ ने 19.2 ओवर में सात विकेट पर 125 रन बनाए थे तभी बारिश के कारण खेल को रोकना पड़ा.
IPL 2023: रनों के लिए तरस रहे मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा, आखिर कब चलेगा हिटमैन का बल्ला?
इसके बाद रुक-रुक कर बारिश होती रही और मैच शुरू नहीं हो सका. मैच रद्द होने की सूरत में दोनों टीमों को एक-एक प्वॉइंट मिला. लखनऊ के लिए आयुष बडोनी ने सबसे ज्यादा 33 गेंद में नाबाद 59 रन की पारी खेली, जबकि निकोलस पूरन ने 20 रन बनाए.
चेन्नई के लिए मोईन अली, महीश तीक्षणा और मथीश पथिराना ने दो-दो विकेट लिए, जबकि रविंद्र जडेजा को एक विकेट मिला.