Chennai Super Kings vs Gujarat Titans: चैन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराकर आईपीएल 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया है. बारिश से प्रभावित इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए थे.
गुजरात के लिए साईं सुदर्शन के बल्ले से सबसे ज्यादा 96 रनों की पारी निकली वहीं साहा ने महत्वपूर्ण 54 रन बनाए. सीएसके के लिए मथीश पथिराना सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 4 ओवर में 44 रन देकर 2 विकेट झटके.
बारिश के चलते ये मैच पूरे 20 ओवर का ना हो सका और डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर सीएसके को जीत के लिए 15 ओवर में 171 रनों का लक्ष्य मिला. सीएसके के दोनों सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ और डेवॉन कॉनवे ने पहले विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी की.
MS Dhoni: वो खिलाड़ी जिसने कप्तानी को दी नई परिभाषा, आंकड़े देते हैं कैप्टन कूल की महानता की गवाही
हालांकि, इसके बाद गुजरात की टीम ने मैच में वापसी की लेकिन लास्ट बॉल तक चले इस मैच में रवींद्र जडेजा ने लास्ट 2 गेंद पर छक्का और चौका जड़कर टीम को जीत दिला दी. सीएसके के लिए डेवॉन कॉनवे ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए. वहीं गुजरात के लिए मोहित शर्मा ने 3 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट झटके.