IPL 2023 GT vs LSG: गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2023 के 51वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 56 रनों से करारी शिकस्त दी है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 227 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था.
गुजरात के लिए शुभमन गिल ने 51 गेंदों पर 94 रनों की नाबाद पारी खेली वहीं रिद्धिमान साहा के बल्ले से 43 गेंदों पर 81 रन निकले. लखनऊ के लिए उनका कोई भी गेंदबाज उम्मीद पर खरा नहीं उतर सका. 228 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम ने रनचेज की शानदार शुरुआत की.
IPL 2023: साहा ने खींचा फैंस का ध्यान, बैटिंग नहीं पैंट बनी वजह
क्विंटन डी कॉक और काइल मेयर्स ने पहले विकेट के लिए 88 रन जोड़े. हालांकि, इसके बाद लखनऊ की पारी लड़खड़ाई और 20 ओवर में वो केवल 171 रन ही बना सके. लखनऊ के लिए क्विंटन डी कॉक ने 41 गेंदों पर 70 रन बनाए वहीं मेयर्स ने 48 रनों की पारी खेली.
गुजरात टाइटंस के लिए मोहित शर्मा सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 4 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट झटके. शुभमन गिल को उनकी शानदार बैटिंग के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के पुरुस्कार से नवाजा गया.