IPL 2023, GT vs SRH: शुभमन गिल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल 2023 के 62वें मुकाबले में शानदार शतक जड़ा है. गिल ने 56 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. इस पारी के दौरान गिल के बल्ले से 13 चौके और 1 छक्का निकला. 23 साल के शुभमन गिल के करियर का ये पहला आईपीएल शतक है.
इस पारी के दौरान शुभमन गिल ने साई सुदर्शन के साथ मिलकर इस सीजन में गुजरात की सबसे बड़ी साझेदारी दर्ज की. दोनों खिलाड़ियों ने दूसरे विकेट के लिए 147 रनों की विशाल साझेदारी की. मालूम हो कि इस सीजन की शुरुआत में गिल ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ नाबाद 94 रनों की पारी खेली थी.
शुभमन गिल ने तो शानदार खेल खेला ही लेकिन, भुवनेश्वर कुमार ने भी गेंद से कमाल किया. भुवनेश्वर ने यह सुनिश्चित किया कि सनराइजर्स पारी का अंत उच्च स्तर पर करे. अनुभवी तेज गेंदबाज भुवी ने 5 विकेट लिए, जिसमें गिल का विकेट भी शामिल था. भुवनेश्वर कुमार ने अपने 4 ओवर के स्पैल में 30 रन देकर 5 विकेट झटके.
'धोनी को फैंस की भावनाओं को आहत नहीं करना चाहिए' , हरभजन सिंह की खास अपील
बता दें कि शुभमन गिल ने अबतक 87 आईपीएल मैच खेल चुके हैं जिसमें उनके बल्ले से 34.87 की औसत और 129.57 के स्ट्राइक रेट से 2476 रन निकले हैं. शुभमन गिल ने आईपीएल में अबतक 18 अर्धशतक जड़े हैं.