सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज हैरी ब्रुक ने शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जोरदार शतक जड़ दिया. ब्रुक के लिए यह शतक काफी राहत भरा है क्योंकि इस सीजन के शुरुआती तीन मैचों में वह कुछ खास नहीं कर सके थे.
IPL 2023: धोनी ने पहले बतौर कप्तान जड़ा 'दोहरा शतक', अब फैंस को दिया एक और तोहफा
नीलामी में 13.25 करोड़ की भारी-भरकम राशि पाने वाले ब्रुक ने सिर्फ 55 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया. उनकी इस पारी में 12 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. शतक पूरा होने के बाद उनके चेहरे पर सुकून साफ देखा जा सकता था.
उनके अलावा कप्तान एडन मार्कराम ने भी 26 गेंद में 50 रन की पारी खेली. आखिर में युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 17 गेंदों पर 32 रनों की पारी खेली. इन तीनों बल्लेबाजों के दम पर हैदराबाद ने कोलकाता को 229 रनों का टारगेट दिया.