इंग्लैंड के स्टार ओपनर जेसन रॉय का बल्ला आईपीएल 2023 में जमकर आग उगल रहा है. उनकी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स बेशक प्वॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर है, लेकिन इसका उनके प्रदर्शन पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है.
IPL 2023: मुंबई इंडियंस के लिए आई गुड न्यूज, कोहनी की चोट से पूरी तरह उबरे जोफ्रा आर्चर
रॉय अब तक 3 मैचों में ही 170 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 160 रन बना चुके हैं. कोलकाता के खिलाफ भी टीम उनकी वजह से ही 200 रनों का आंकड़ा पार करने में सफल रही. उनके लगातार अच्छे प्रदर्शन ने केकेआर की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है.