कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2023 के 36वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को उन्हीं के घर में 21 रनों से हरा दिया है. बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 200 रन बनाए.
IPL 2023: मुंबई इंडियंस के लिए आई गुड न्यूज, कोहनी की चोट से पूरी तरह उबरे जोफ्रा आर्चर
टीम के लिए जेसन रॉय ने 29 गेंदों में चार चौके और पांच छक्के की मदद से 56 रन बनाए. वहीं कप्तान नीतीश राणा ने 21 गेंदों में तीन चौके और चार छक्के की मदद से 48 रन की पारी खेली. आरसीबी की ओर से वानिंदु हसरंगा और विजय विशाक ने 2-2 विकेट झटके.
इसके बाद बैंगलोर की टीम 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 179 रन ही बना सकी. कप्तान विराट कोहली ने 37 गेंदों में छह चौके की मदद से 54 रन की पारी खेली. उनके अलावा महिपाल लोमरोर ने 34 रन जोड़े. केकेआर की ओर से वरुन चक्रवर्ती को 3 जबकि सुयश शर्मा और आंद्रे रसेल को 2-2 विकेट मिले.