आईपीएल के 16वें सीजन का 47वां मैच काफी रोमांचक रहा, जहां कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 रनों से हरा दिया. टीम ने इसके साथ ही पिछली हार का बदला ले लिया. कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान नितिश राणा और रिंकू सिंह के बीच 61 रन की साझेदारी की मदद से 171 रन बनाए.
'गंभीर ने किया था धोनी की ईगो संग खिलवाड़', क्यों चर्चा बटोर रहा इरफान पठान का बयान
हैदराबाद की ओर से मार्को जेंसन और टी नटराजन ने 2-2 विकेट झटके. 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत खराब रही. लेकिन इसके बाद कप्तान एडन मार्करम और एनरिक क्लासेन ने टीम को संभाला. दोनों ने 5वें विकेट के लिए 70 रन जोड़े.
इस दौरान मार्करम ने 41 जबकि क्लासेन ने 36 रन बनाए. आखिर में टीम टारगेट से 5 रन दूर रह गई और यह मैच हार गई. कोलकाता की ओर से शार्दुल ठाकुर ने 23 रन देकर और वैभव अरोरा ने 32 रन देकर दो-दो विकेट लिए. केकेआर के लिए वरुण चक्रवर्ती ने शानदार आखिरी ओवर डालकर टीम की जीत तय की.