मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में शुक्रवार को रनों की बारिश देखने को मिली. यहां लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाजों ने पंजाब के गेंदबाजों की जमकर कुटाई करते हुए आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बना दिया. टीम बस 7 रनों से आरसीबी के 263 रनों के स्कोर को पीछे छोड़ने से दूर रह गई.
'रहाणे के नाम पर विचार किया गया क्योंकि...', ऋद्धिमान साहा ने वापसी के सवाल पर दिया जवाब
टीम ने पूरी पारी में 27 चौके और 14 छक्के जड़े. इस मैच में बेशक लखनऊ के कप्तान केएल राहुल कुछ खास नहीं कर सके, लेकिन अन्य बल्लेबाजों ने कसर पूरी कर दी. सबसे पहले काइल मेयर्स ने 24 गेंदों में 54 रन जड़ दिए.
उनके आउट होने के बाद मार्कस स्टोयनिस क्रीज पर आए और 72 रन जड़कर करियर का बेस्ट स्कोर बनाया. उनकी इस पारी में छह चौके और पांच छक्के शामिल रहे. उनका निकोलस पूरन ने अच्छा साथ दिया, जिन्होंने 19 गेंदों में 45 रन बनाकर स्कोर को 250 के पार पहुंचाया.