IPL 2023 LSG vs DC: आईपीएल 2023 के तीसरे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 50 रनों से करारी शिकस्त दी है. लखनऊ को मिली इस जीत के हीरो तेज गेंदबाज मार्क वुड रहे जिन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में महज 14 रन देकर 5 विकेट झटके. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए.
IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स ने निकाला अनोखा तरीका, साथ ना होकर भी टीम के साथ हैं ऋषभ पंत
लखनऊ के लिए काइल मेयर्स ने 38 गेंदों पर 73 रनों की तूफानी पारी खेली वहीं निकोलस पूरन के बल्ले से भी महत्वपूर्ण 36 रन निकले. रनचेज के दौरान दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में 143 रन ही बना सकी और इस मुकाबले को 50 रनों से हार गई. दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने सर्वाधिक 56 रनों की पारी खेली. मार्क वुड को प्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया.