केएल राहुल की अगुवाई में लखनऊ सुपर किंग्स ने इकाना स्टेडियम में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है. टीम ने टॉस हारने के बाद भी सनराइजर्स हैदराबाद को सिर्फ 121 रनों पर रोक दिया और फिर पांच विकेट खोकर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया.
एमएस धोनी ने वानखेड़े स्टेडियम में किया 2011 वर्ल्ड कप विजय स्मारक का उद्घाटन, देखें VIDEO
हैदराबाद को इस छोटे स्कोर पर रोकने में क्रुणाल पांडया ने अहम भूमिका निभाई, जिन्होंने तीन विकेट अपने नाम किए. उनके अलावा अमित मिश्रा को दो, जबकि यश ठाकुर और रवि बिश्नोई को एक-एक विकेट मिला. हैदराबाद की तरफ से राहुल त्रिपाठी ने 35, जबकि अनमोलप्रीत सिंह ने 31 रन बनाए.
122 रनों के छोटे स्कोर का पीछा करने उतरी लखनऊ की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही, लेकिन राहुल ने एक छोर संभाले रखा और 35 रन बनाए. क्रुणाल ने गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में हाथ दिखाते हुए 34 रनों की पारी खेली. हैदराबाद की ओर से आदिल रशीद ने सर्वाधिक दो विकेट झटके.